एक नम्बर से मेरिट में आने से चूकी छात्रा, हासिल किए 689 अंक
ऊना, 07 मई (हि. स.)। विवेकानंद पब्लिक हाई स्कूल लालूवाल की छात्रा वैशाली ठाकुर एक नम्बर से मेरिट में आने से चूक गई है। वैशाली ठाकुर ने 700 में से 689 अंक हासिल किए हैं। जबकि मेरिट 690 अंको तक गई है। वैशाली ठाकुर ने अपने स्कूल में तो पहला स्थान प्राप्त किया है, लेकिन एचपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने से चूक गई। वैशाली ठाकुर ने कहा कि उसे इस बात का हमेशा ही मलाल रहेगा कि मात्र एक नम्बर से वो मेरिट में आने से चूक गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब एक नम्बर की अहमियत का पता चला है। अगर उनका एक अंक ओर आ जाता तो वह मेरिट सूची में होती।
स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि ये स्कूल के लिए गर्व की बात है, लेकिन इस बात रंज रहेगा कि मात्र एक नम्बर से हमारे स्कूल की बच्ची मेरिट में आने से चूक गई है। वहीं स्कूल के एमडी हरिपाल भारद्वाज ने कहा कि स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। स्कूल की छात्रा ने 700 में से 689 अंक प्राप्त किये हैं, जो कि हर्ष का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील