हिमाचल प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले

 


शिमला, 30 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अधिकारियाें के तबादलों का सिलसिला जारी है। प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी हुइ है। इसके तहत वर्ष 2018 बैच के आईएएस सौरभ जस्सल को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए धर्मशाला जिला कांगड़ा और धर्मशाला में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव से बदलकर विशेष सचिव वित और शहरी विकास शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। वह डायरेक्टर स्टेट ऑडिट डिपार्टमेंट का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

उनकी जगह 2018 बैच के आईएएस विनय कुमार को तैनात किया गया है। विनय कुमार को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए धर्मशाला जिला कांगड़ा लगाया गया है। वह धर्मशाला में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी देखेंगे। अभी विनय कुमार विशेष सचिव शहरी विकास तैनात थे व विशेष सचिव वित का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा