माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में आज पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु
Apr 12, 2025, 22:14 IST
नाहन, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रों पर जहां माता बाला सुंदरी के दर्शनों को लोग दूर दूर से पहुंचते हैं वहीं पहले नवरात्रे से चौदस तक मेले का भी आयोजन होता है और श्रद्धालु माता के दरबार में शीश भी नवाते हैं। आज 15 वे दिन मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये। आज 14 लाख 3480 नकद राशि चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। यह जानकारी मंदिर न्यास की ओर से जारी की गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर