जनजातीय खिलाड़ियों के ट्रायल स्थगित, अब 19 जनवरी को ऊना में होंगे ट्रायल

 

शिमला, 14 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की जनजातीय खेल प्रतिभाओं के लिए होने वाले ट्रायल की तिथि में बदलाव किया गया है। युवा सेवा एवं खेल विभाग ने बताया है कि इंदिरा स्टेडियम ऊना में 16 जनवरी को प्रस्तावित जनजातीय खिलाड़ियों के ट्रायल प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। ये ट्रायल एथलेटिक्स, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी और फुटबॉल (महिला व पुरुष) खेल स्पर्धाओं की टीमों के चयन के लिए आयोजित किए जाने थे।

विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, इन टीमों का चयन छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी से प्रस्तावित खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स–2026 में भाग लेने के लिए किया जाना है। ट्रायल स्थगित होने के बाद अब इसकी नई तिथि 19 जनवरी तय की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि 19 जनवरी को ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण सुबह 10 बजे से इंदिरा स्टेडियम, ऊना में शुरू होगा। सभी इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ हिमाचली प्रमाण पत्र, जनजातीय प्रमाण पत्र, जो अनिवार्य है, तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षण केंद्र में रिपोर्ट करना होगा।

विभाग ने कहा है कि ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी मोबाइल नंबर 98160-96296 और 98168-72218 पर संपर्क कर सकते हैं। युवा सेवा एवं खेल विभाग ने जनजातीय खिलाड़ियों से अपील की है कि वे नई तिथि को ध्यान में रखते हुए समय पर ट्रायल स्थल पर पहुंचें ताकि चयन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा