तेलंगाना के मंत्री ने सीएम सुक्खू को दिया राइजिंग ग्लोबल समिट का निमंत्रण

 


शिमला, 05 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना सरकार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं ट्रांसजेंडर मामलों के मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार ने शुक्रवार को शिमला स्थित ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 8 और 9 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस निमंत्रण के लिए मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के बीच सहयोग और विकास के नए रास्ते खोलते हैं।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में समग्र विकास, सामाजिक न्याय और संतुलित प्रगति के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलने और विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा