पर्यटन स्थलों का संरक्षण जरूरीः प्रो जयदेव
शिमला, 27 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यटन दिवस मनाया। तकनीकी विवि के पर्यटन विभाग और हमीरपुर पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से होटल हमीरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी रवि धीमान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस की थीम शांति और पर्यटन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में शांति के प्रतीक के रूप में स्थापित है। पूरे विश्वभर से लोग शांति पाने के भारत का भ्रमण करने आते हैं। हमारे देश में हजारों पर्यटन स्थल आज भी मौजूद हैं, जहां पर विश्वभर से लोग शांति के बतौर पर्यटक आते हैं। आज ऐसे स्थलों को विकसित करने में अनेक प्रकार के प्रयास चल रहे हैं, ताकि पर्यटन कारोबार को और बढ़ावा मिल सकें।
उन्होंने कहा कि जहां तक हिमाचल के पर्यटन की बात की जाए, तो यहां पर भी पर्यटन लगातार विकसित हो रहा है। युवाओं को पर्यटकों के आकर्षिक करने के लिए नवाचार के साथ परम्परागत्त स्थलों के सरंक्षण के लिए काम करना होगा।
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी ने विद्यार्थियों को पर्यटन को कैसे रोजगार के साथ जोड़ा जा सकता है, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एमबीए पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ विनित कुमार, अजय कुमार, आयुष भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला