उपायुक्त किन्नौर ने लोकसभा चुनाव से पूर्व स्ट्राँग रूम का निरक्षण किया

 


शिमला, 06 फ़रवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आगामी लोक सभा चुनाव से पूर्व जिला के बचत भवन रिकांग पिओ में स्थापित स्ट्राँग रूम का निरक्षण किया और सभी सुविधाओं की जांच कर संतुष्टि वयक्त की। इस अवसर पर, उपयुक्त ने ईवीएम मशीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की।

उपायुक्त ने तहसीलदार निर्वाचन जीएस राणा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों में सभी न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदाताओं के लिए सभी सुविधाए सुनिश्चित बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल