हिमाचल में पेट्रोल-डीजल का संकट मंडराया, एचआरटीसी के 138 रूट बंद
शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन का देश भर के ट्रक ऑपरेटर विरोध कर रहे हैं और ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। हिमाचल प्रदेश में इस हड़ताल का खासा असर देखने को मिला है। हड़ताल की वजह से जल्द ही हिमाचल में डीजल-पेट्रोल का संकट भी मंडराने लगा है, क्योंकि सप्लाई ठीक समय से ना आने के कारण लगातार डीजल-पेट्रोल की खपत हो रही है और पेट्रोल पंप खाली होते जा रहे हैं। पेट्रोल पंपों के बाहर वाहनों की कतारें लगने से लम्बा जाम लग रहा है।
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से अब एचआरटीसी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। प्रदेश में डीजल की कमी के कारण एचआरटीसी ने कम सवारियों वाले 138 रूट बंद करने का फैसला लिया है।
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने इन रूटों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अधिक दिक्कत कांगड़ा जोन से पालमपुर, बैजनाथ, धर्मशाला, जसूर और चंबा, शिमला जोन से नाहन व पांवटा और मंडी व सुंदरनगर में है। जिसके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन का स्टॉक एचआरटीसी के पास रहता है इसलिए एचआरटीसी की प्राथमिकता उन रूटों पर है जहां ज्यादा सवारियां होती हैं। ऊना और नालागढ़ में व्यवस्था कुछ पटरी पर है। ऊना में 24 हजार लीटर डीजल की सप्लाई हो गई है।
उन्होंने कहा कि डीजल की सप्लाई के लिए प्राइवेट पेट्रोल पंप ऑपरेटर से भी मदद लेने की योजना है। इसके लिए संबंधित जिलों के डीसी से आग्रह किया है। लंबे रूट की बसों के लिए दिल्ली में फिलिंग की अनुमति मिल गई है।
शिमला शहर के पेट्रोल पंपों में लगी वाहनों की लंबी कतारें
शिमला शहर के पेट्रोल पंपों में वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है। शिमला के ताराहॉल स्थित पैट्रोल पम्प के बाहर बीते कल से तेल भरने के लिए वाहनों की कतारें लग रही है। पर्यटकों और आम लोगों ने बताया कि तेल भरने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है जिससे खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है हालांकि तेल मिल रहा है यह थोड़ी राहत की बात है। शिमला के 12 पेट्रोल पंपों में से 9 पेट्रोल पंप में लोगों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है। शहर के केवल तीन पेट्रोल पंप में ही तेल की आपूर्ति हो पा रही है जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं एचपी पेट्रोलियम शिमला के ऑफिस मैनेजर जगदीश शर्मा ने बताया कि फिलहाल उनके पास पेट्रोल और डीजल की कमी नहीं है। बीती रात ही 12 हजार किलो लीटर का टैंकर पहुंचा है और फिलहाल सभी को बिना किसी लिमिट के तेल दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील