कुल्लू घाटी हुई राम मय, मंदिरों में जुटी भीड़
कुल्लू, 22 जनवरी (हि.स.)। पूरे देश में जहां दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है तो वहीं देव घाटी कुल्लू में भी उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जगह जगह खीर, खिचड़ी और हलवा के भंडारे लगे रहे। शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सुबह सवेरे घाटी में ठंड का प्रकोप होने के बाबजूद भारी संख्या में राम भक्त प्रभात फेरी में जुटे और भजन कीर्तन किया।
जिला भर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधिकतर कार्यक्रम मंदिरों में आयोजित किए गए।
भगवान रघुनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन किया गया। जहां एलईडी पर लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पूर्व सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों राम भक्तों ने हिस्सा लिया।
इसी प्रकार विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन किया गया। लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के समय घरों में दीप जलाए। वहीं घाटी में जमकर दिवाली की भांति आतिशबाजी की गई। देश भर में अगर जश्न का माहौल है तो कुल्लू घाटी में किसी उत्सव से कम नहीं मनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील