राष्ट्रीय सीनियर खो-खो चैंपियनशिप के लिए हिमाचल की टीम तेलंगाना रवाना
मंडी, 10 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सीनियर खो-खो की महिला व पुरुष की टीमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तेलंगाना के काजीपेट के लिए रवाना हो गई। हिमाचल प्रदेश की महिला टीम का नेतृत्व कुल्लू की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीता राणा करेगी, जिन्होंने प्रथम खो-खो विश्व कप में भारत की टीम से खेलते हुए गोल्ड मैडल हासिल कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया था। वहीं पुरुष टीम का नेतृत्व मंडी जिला के सुंदरनगर के मलोह निवासी हंसराज करेगा, जो बीते वर्ष खो-खो के नैशनल कोचिंग कैंप में हिस्सा ले चुका है।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर व महासचिव एवं भारतीय खो-खो महासंघ के संयुक्त सचिव एलआर वर्मा ने टीम को बिलासपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 58वीं राष्ट्रीय सीनियर खो-खो चैंपियनशिप तेलंगाना के काजीपेट में 11 जनवरी से 15 जनवरी तक खेली जाएगी, जिसमें 15 पुरुष व 15 महिला की टीम हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। महिला की टीम मैनेजर निर्मला ठाकुर व टीम कोच महेश दत्त जबकि पुरुष के टीम कोच अर्जुन, टीम मैनेजर दिग्विजय सिंह, टैक्नीकल आफिसर मेहर चंद व पवन शर्मा रवाना हुए। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की लड़कों व लड़कियों की जूनियर खो-खो टीमें राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा