बीबीएमबी हेलीपेड ग्राउंड में बदार क्रिकेट कप का दूसरा सीजन शुरू, 40 टीमें मैदान में
मंडी, 16 जनवरी (हि.स.)। बीबीएमबी के हेलीपेड ग्राउंड में बदार क्रिकेट कप के दूसरे सीजन का भव्य आयोजन किया गया है। इस बार टूर्नामेंट में जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में 10-10 ओवर के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिससे दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम मे बतौर मुख़ातिथि समाजसेवी राजेंद्र सांख्यम ने शिरकत की और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। टूर्नामेंट के चौथे दिन कुल चार मैचों का आयोजन किया गया। रामपुरी वॉल से खेले गए मुकाबलों में पहला मैच सियोग टीम ने जीता, जबकि दूसरा मैच कटोला टीम और तीसरा मैच हनोगी और चौथा मैच सरोआ की टीम के नाम रहा। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट की एंट्री फीस 3300 रुपये रखी गई है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद इनाम, उपविजेता को 11 हजार रुपये तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी रखा गया है।
आयोजक समिति के सदस्य दलीप कुमार, संजय कुमार, प्रताप ठाकुर और तिलक वर्मा ने बताया कि बदार क्रिकेट कप का यह दूसरा सीजन है। पहले सीजन में जहां 20 टीमों ने भाग लिया था, वहीं इस बार 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आयोजन को और अधिक भव्य रूप दिया गया है तथा आगे भी हर वर्ष इसी तरह इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि बदार क्रिकेट कप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें खेलों के प्रति जागरूक कर सकारात्मक दिशा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा