अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खेलो भारत के अंतर्गत तीन दिवसीय नगर खेल कुंभ का आयोजन

 




मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। मंडी नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि खेलो भारत के माध्यम से तीन दिवसीय नगर खेल कुंभ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना, उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना रहा। इस आयोजन का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य युवाओं को मोबाइल एवं डिजिटल उपकरणों की अत्यधिक निर्भरता अर्थात स्क्रीन टाइम से दूर कर उन्हें खेल मैदानों की ओर ले जाकर ग्रीन टाइम से जोड़ना भी रहा, ताकि युवा स्वस्थ, सक्रिय एवं सकारात्मक जीवनशैली अपना सकें।

इस नगर खेल कुंभ के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग, कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के साथ-साथ वूशु एवं ग्रेपलिंग प्रतियोगिताएं शामिल रही।

इस तीन दिवसीय नगर खेल कुंभ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप शेखावत उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र गुलेरिया एवं हरीश वैद्य विशेष रूप से समारोह में शामिल हुए। अतिथियों ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत’ गतिविधि की सराहना करते हुए युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने तथा स्क्रीन टाइम कम कर मैदानों से जुड़ने का आह्वान किया।

कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। वल्ल्भ कालेज मंडी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि जोगिंदर नगर की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 4100 रूपए नकद राशि एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम जोगिंदर नगर को 3100 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जबिक कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में भी कुल 9 टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पंडोह एवं स्पोर्ट्स क्लब बनियाल की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें पंडोह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और प्रतियोगिता की विजेता बनी। विजेता टीम पंडोह को 7100 रूपए नकद राशि एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम स्पोर्ट्स क्लब बनियाल को 5100 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सरोआ की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मसेरी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम सरोआ को 7100 नकद राशि एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम मसेरी को 5100 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उसी प्रकार हॉकी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में महिला वर्ग की 7 टीमों तथा पुरुष वर्ग की 12 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महिला वर्ग में कड़े एवं रोमांचक मुकाबलों के पश्चात वल्लभ कालेज मंडी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि हॉकी क्लब की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में वल्लभ कालेज टाइगर्स की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि ऊना की टीम उपविजेता रही।

पुरस्कार वितरण के अंतर्गत पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 21,000 रूपए नकद राशि एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 11,000 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि महिला वर्ग में विजेता टीम को 5,100 नकद राशि एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 3,100 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। वूशु एवं ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय दिया। विभिन्न भार वर्गों में खेले गए मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे। प्रतियोगिता के सफल समापन के उपरांत वूशु एवं ग्रैपलिंग में विजेता एवं उपविजेता रहे सभी खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास एवं खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा