सूद सभा ने मुख्यमंत्री को दिया श्री राम मंदिर शिमला में कार्यक्रम का निमंत्रण

 


शिमला, 18 जनवरी (हि.स.)। श्री राम मंदिर, सूद सभा शिमला के प्रधान राजीव सूद व अन्य पदाधिकारियों ने वीरवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर, राम बाजार शिमला में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

उन्होंने मुख्यमंत्री को शिमला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल