सोलन के गंभरपुल में बरसाती नाले के मलबे से कच्चा मकान ढहा
सोलन, 24 जून ( हि. स.) । जिला के अंतर्गत गंभरपुल में बरसात की पहली बारिश में ही सोमवार दोपहर हुई बारिश से एक कच्चा मकान ध्वस्त हो गया है । बरसाती नाले भरभराकर बहने से बादल फटने जैसे हालात उत्पन्न हो गए । देखते ही देखते पेड़ सड़क पर आ गिरे और सड़क मिट्टी के मलबे में तब्दील हो गई ।
नालागढ़ मार्ग पर स्थित गंभरपुल में हुई घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ बताया गया है । लेकिन वहीं सड़क पर खड़े वाहन मिट्टी के मलबे में दब गए और पुल पर भी मलबे के कारण आवाजाही बंद हो गई है ।
बादल फटने की घटना सामने आई है। इस दौरान गनीमत रही कि कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में एक ढ़ाबा व एक मकान के क्षतिग्रस्त हुआ है। इन कारण पुल पर भारी मलबे के कारण वाहनो की लम्बी कतारें लग गयी हैं।
उपमंडल अधिकारी अर्की योगेंदर पाल व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे तेज बारिश के कारण हुई है, जिससे अचानक पुल के साथ लगती पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी के साथ ही मलबा गिरना शुरू हो गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील