2029 में लोकसभा और 2028 में विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाएं प्रतिनिधित्व करेंगी : नड्डा
सोलन, 17 मई ( हि. स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से हिमाचल में 5 साल के अंदर एम्स बनकर तैयार हुआ है। ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर खोला गया है। प्रदेश में दो हज़ार करोड़ रुपये से ड्रग पार्क और तीन सौ करोड़ रुपये से मेडिकल डिवाइस पार्क बनाये गए हैं । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को सोलन जिला के कुनिहार में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार सहित दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया ।
साथ ही देश में नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा गत वर्षों में करवाये गए विकास पर बोलते हुए कहा कि देश की डेढ़ लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सुविधाएं प्रदान करने वाले ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। दो लाखा गांव में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किया गया है। कांग्रेस भारत की क्षमताओं को कमजोर समझती थी और कहती थी कि एक ग्रामीण में इंटरनेट से क्या करेगा, लेकिन आज स्थिति बदल गई है और अब गरीब व्यक्ति भी डिजिटल भुगतान का उपयोग करता है। हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज़ का विकास हो रहा है। हिमाचल में चार सौ करोड़ रुपये की लागत से आईआईएम बन रहा है ।
उन्होंने कहा कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ आई थी । मैंने व्यक्तिगत रूप से तीन बार दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर बार राज्य के राहत के लिए दो सौ करोड़ रुपये आवंटित किए और केंद्र ने भी बाढ़ राहत के लिए 1782 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पीएम आवास योजना के तहत 11 हजार मकान बनाने के लिए धनराशि आवंटित की गई, लेकिन राज्य सरकार अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 वर्ष पहले देश में एक मजबूर सरकार थी। आतंकवादी देश में हमला करते थे और पूर्व के प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उन आतंकवादियों का डोजियर भेजते थे लेकिन आज देश में मजबूत सरकार है।
नड्डा ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये इंडी गठबंधन सिर्फ दो बातों परिवारवाद और भ्रष्टाचार का गठबंधन है। ये सब परिवारवादी पार्टियां हैं, इन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडी गठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, लालू यादव, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव यह सभी परिवारवादी पार्टी के हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल जो पहले निर्भया मामले के दौरान धरने पर बैठे थे और अब उनके ही आवास में एक महिला सांसद के साथ मारपीट की गई है। ऐसे नेता सत्ता के लायक नहीं हैं क्योंकि वे जनता के मुकाबले अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय संविधान साथ लेकर घूम रहे हैं।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे हर गांव में जाएं और लोगों को ''विकसित भारत'' के निर्माण की दिशा में भाजपा के दृष्टिकोण और प्रयासों के बारे में बताएं जगत प्रकाश नड्डा ने जनता से भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील