श्री राम लल्ला के स्वागत के लिए राम भक्ति से सराबोर हुए सोलन
सोलन, 21 जनवरी ( हि. स.) । अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर देश भर में जहां खुशी का माहौल है, वहीं सोलन में भी इस ऐतिहासिक दिवस के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं । इसके लिए शहर भर में राम नाम के झंडों से बाजार पटे पड़े हैं । विभिन्न सामाजिक संस्थाएं इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के लिए भंडारों का आयोजन करने में जुटे हैं ।
सोलन में तीन संस्थाएं इस आयोजन के लिए सोमवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करवा रही हैं । जिसके लिए शहर भर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी । इसी प्रकार शहर के सपरून क्षेत्र में श्री राम सेवा समिति द्वारा इस अवसर पर शहर के सपरून क्षेत्र में प्रसाद व विभिन्न व्यंजनों का भण्डारा आयोजित कर रहे हैं ।
समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल का कहना है कि उन्हें बहुत प्रसन्नता है कि ये शुभ घड़ी आई है, जिसके लिए वह बढ़ चढ़कर सेवा भाव से इस खुशी में शामिल होने वाले लोगों के लिए भण्डारा दे रहे हैं ।
सनातन धर्म, अग्रवाल सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने कहा कि इन संस्थाओं के सहयोग से शोभा यात्रा का आयोजन सोमवार दोपहर 2 बजे किया जाएगा । इस भव्य शोभा यात्रा में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं । उनका कहना है कि शहर भर में राम भक्तों के लिए भंडारों का आयोजन किया जा रहा है । जिससे कि शोभा यात्रा में भाग लेने वालों के लिए भोजन का प्रबंध हो सके ।
जिला प्रशासन ने भी इन आयोजनों के लिए कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस की तैनाती विभिन्न क्षेत्रों में कर दी है । जिससे कि इन आयोजनों में किसी प्रकार की शरारती तत्वों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके और लोग सुरक्षित रूप से इस आयोजन को मना सकें ।
कुल मिलाकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है मानों कि राम मंदिर ही नहीं प्रभु श्री राम यहां विराज रहे हों । इन आयोजनों को राजनीति से दूर रखने के लिए किसी भी प्रकार से किसी पार्टी या नेता को विशेष रूप से शामिल नहीं किया गया है । जिससे सभी लोग राजनीति से ऊपर उठकर राम मंदिर अयोध्या में मूर्ति स्थापना दिवस के आयोजन का हिस्सा बन सकें ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील