लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी

 






कुल्लू, 01 दिसंबर (हि.स.)। जन जातीय जिला लाहौल स्पीति में हुई वीरवार को हुई बर्फबारी के बाद पूरा क्षेत्र चांदी सा चमकने लगा है। ऐसा दिख रहा है मानो लाहौल की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली हो। बर्फबारी के बाद पूरे क्षेत्र का जनजीवन थम सा गया है।

लाहौल स्पीति क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद वाहनों के पहिए थम गए लेकिन लंबे समय से सूखी धरती को फिर से नमी मिली है। किसानों बागवानों के चेहरे जो बारिश बर्फबारी के न होने से मुरझा से गए थे एक बार फिर से खिल उठे हैं।

लाहुल में जहां बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिसका असर हर तरफ दिखाई देने लगा है। बाजार सूने सूने हो गए हैं। ठंड के प्रकोप के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं।

लाहौल में वीरवार से ताजा बर्फबारी हो रही है तो वहीं बंजार क्षेत्र के साथ जलोड़ी जोत में भी जमकर बर्फबारी हुई है। रोहतांग टॉप के साथ अटल टनल के दोनों छोर बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद हैं। जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सफर न करने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने राज्य में इस सप्ताह बारिश व बर्फवारी होने की संभावना जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील