सोलन में जंगलों की आग से भटके जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंचे
सोलन, 29 जून ( हि. स.) । सोलन शहर के आसपास जंगलों में बीते दिनों भयानक आग लगी थी। जिससे कई वन्यप्राणी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक गए । वन्य जीवों के बच्चे भी अपनी माँ से भटक कर रिहायशी इलाकों में जा घुसे ।
सोलन शहर के साथ लगते वार्ड नंबर एक सपरून क्षेत्र में शुक्रवार रात एक हिरण का बच्चा हरविंद्र सिंह नामक ग्रामीण के घर के अंदर जा पहुंचा ।
इस ग्रामीण व्यक्ति ने इंसनीयत दिखाते हुए हिरण के बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए कमरे में बंद कर दिया । रात भर वह कमरे में रहा, जिसकी सूचना शनिवार सुबह वन विभाग को दी गई ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हिरण के बच्चे को रेस्क्यू करके अपने संरक्षण में ले लिया है ।
इस बारे हरविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक हिरण का बच्चा उनके घर में घुस गया था । उन्होंने कहा कि आस पास के कुत्ते इसका शिकार करने की कोशिश कर रहे थे जिस वजह से उन्होंने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने बताया की अब वन विभाग व पशुपालन विभाग को सूचित कर वन विभाग द्वारा हिरण के बच्चे को ले जाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/उज्जवल