सिरमौर की बेटी ने बढ़ाया मान, इंडियन ओपन मास्टर्स में 1500 मीटर दौड़ में पाया चांदी का पदक

 


नाहन, 28 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मस्तभौज के गांव गुड्डी मानपुर की रहने वाली निकिता शर्मा ने एक बार फिर अपने ज़ोरदार प्रदर्शन से राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार सुबह बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित भारतीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में निकिता ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में 4:29.76 मिनट में दूरी तय कर दूसरा स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ की थोटा संकीर्तन रही, जिन्होंने 4:27.14 में रेस पूरी की, जबकि तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश की विनीता गुर्जर ने 4:30.64 समय के साथ प्राप्त किया।

निकिता शर्मा के लिए यह सफलता कोई पहली नहीं है। इससे पहले उन्होंने झारखंड के रांची और ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीते थे। अब तक वह करीब एक दर्जन राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी हैं, जिनमें सीनियर स्तर की कई बड़ी प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।

निकिता की इस उपलब्धि पर उनके पिता फकीर चंद शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा, “निकिता की इस सफलता के पीछे उसके कोच राकेश चौधरी का बड़ा योगदान है। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने निकिता को इस मुकाम तक पहुंचाया।”

निकिता वर्तमान में बेंगलुरु स्थित साई नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर में देश के बेहतरीन कोचों से प्रशिक्षण ले रही हैं। वहीं, उनके पिता ने नाहन के जाने-माने एथलीट सुनील शर्मा का भी विशेष आभार जताया, जिन्होंने न केवल मानसिक संबल दिया, बल्कि उन्हें उच्च गुणवत्ता के रनिंग शूज और अन्य ज़रूरी सामग्री उपलब्ध करवाई।

निकिता के पिता का कहना है, “वह दिन दूर नहीं जब निकिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतकर लौटेगी।” निकिता की मेहनत, लगन और अनुशासन, साथ ही कोच व परिवार का समर्थन, उन्हें लगातार नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

निकिता की इस जीत के बाद पूरे गांव गुड्डी मानपुर और सिरमौर जिले में खुशी की लहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर