सांसद सिकंदर कुमार ने नितिन गड़करी से उठाया फोरलेन व एनएच के निर्माण का मामला
शिमला, 20 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डाक्टर सिकंदर कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में फोरलेन निर्माण में तेजी लाने और नए नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य का नितिन गड़करी से आग्रह किया।
सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल में कीरतपुर-मनाली, परवाणु-शिमला और मटौर-शिमला फोरलेन का कार्य प्रगति पर है। इन तीन फोरलेन के बनने से जहां हिमाचल में पर्यटन को पंख लगेंगे, वहीं लोगों के लिए प्रगति के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए नए नेशनल हाईवे भी मंजूर किए गए हैं, जिनका कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है।
सिकंदर कुमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल की भोगौलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों के मुकाबले चुनौतीपूर्ण रहती हैं। ऐसे में यहां सड़कों के निर्माण कार्यों में थोड़ी मुश्किल पेश आना स्वाभाविक है। इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान जुलाई माह में भारी बरसात से प्रदेश में कई नेशनल हाईवे के साथ इन निर्माणाधीन फोरलेन्स को भी भारी क्षति पहुंची है और अभी भी इनकी मुरम्मत का कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे व फोरलेनस को पहुंचे नुकसान की वजह से हिमाचल का पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ हैै।
सिकंदर कुमार ने केंद्रीय मंत्री गड़करी से मांग उठाई कि हिमाचल प्रदेश में फोरलेन के निर्माण व मुरम्मत व नए एनएच बनाने के काम में तेजी लाई जाए, ताकि इस पहाड़ी राज्य विकास की राह में और आगे बढ़ सके।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील