मंडी शिवरात्रि : कारदारों ने देवताओं के बैठने की जगह का किया निरीक्षण

 


मंडी, 27 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि के दौरान मेले में देवताओं के बैठने की जगह का मंडी जिला की सभी घाटियों के देवताओं के कारदारों ने निचले पड्डल मैदान में स्टेडियम की सीढ़ियों पर जहां देवी देवताओं को बैठने का स्थान दिया जा रहा है। उस स्थान का निरीक्षण किया और बैठने के लिए अपनी सहमति दी , वहीं यह भी अनुरोध किया कि तीनों जलेबो को जहां से देवी देवताओं के बैठने का स्थान शुरू हुआ है। वहां से लेकर चानणी तक जलेब निकाली जाए, जिस पर सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी के अध्यक्ष ने कारदारों से अनुरोध किया कि सभी देवताओं के कारदार जो देवताओं के साथ होंगे, अपनी-अपनी देवताओं की छड़ी ओर शेष लेकर देवताओं के पास खड़े होकर माधोराय जी का स्वागत करेंगे, जिससे पुरानी परंपरा भी कायम रहेगी और आम जन मानस को देखने के लिए शोभनीय रहेगी इसके अतिरिक्त हर श्रद्धालु अपने-अपने देवताओं को अपनी मानता चढ़ाने के लिए और अपने देवताओं की तलाश करने के लिए भी सुविधा बनी रहेगी। क्योंकि हर देवता कुछ एक देवता को छोड़ कर अपनी-अपनी घाटी के अनुसार एक क्रम में बैठे हुए मिलेंगे l

इस मौके पर पड्डल मैदान में हुकम चंद, राजू राम, गोबिंद राम उप प्रधान, रेवती राम मुख्य सलाहकार, डीक पाल, खीमा राम, भगत राम सलाहकार, घनश्याम ठाकुर , लेख राज पटियाल संगठन सचिव, टेक चंद,गीता राम, बाला राम, डोले राम,कर्म सिंह, गिरधारी लाल, हरीश ठाकुर आदि मौजूद रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा