शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप सहित तीन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
शिमला, 13 मई (हि.स.)। सोमवार को शिमला संसदीय क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह जानकारी आज रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने दी।
विनोद सुल्तानपुरी (42) पुत्र कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी, गांव व डाकघर सुल्तानपुर, तहसील व जिला सोलन ने अपना नामांकन इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा सुरेश कुमार कश्यप (53) पुत्र चम्बेल सिंह, गांव पपलाहन, डाकघर गागल शिकोर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन दर्ज किया। जबकि रीना (39) पत्नी कुलदीप कुमार, गांव व डाकघर शाया छबरोन, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है।
उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक कुल 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए है।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार कल यानि 14 मई को अपराह्न 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल