शिमला लोकसभा में कुल 13 लाख 32 हजार 289 मतदाता चुनेंगे सांसद

 


शिमला, 16 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने शनिवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लग गई है। जिला प्रशासन निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर गैजेट सात मई को जारी किया जायेगा। इसके उपरांत नामांकन की आखिरी तिथि 14 मई रहेगी तथा स्क्रूटनी 15 मई को होगी। नामांकन वापिस लेने की तिथि 17 मई तथा 1 जून को मतदान एवं 4 जून को मतों की गिनती होगी।

उन्होंने बताया कि शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 13 लाख 32 हजार 289 मतदाता हैं, जिसमे से शिमला में 902, सोलन में 592 एवं सिरमौर में 589 पोलिंग स्टेशन है। इसके अतिरिक्त जिला शिमला में शिमला लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 लाख 90 हजार 317 मतदाता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उलंघन की शिकायत कर सकता है। जिला में चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में 1731 बैलट यूनिट, 1432 कंट्रोल यूनिट एवं 1877 वीवीपीएटी है। जिला में 7 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है जिसमे से 3 चोपाल एवं 4 शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद है। जिला में 23 मॉडल पोलिंग स्टेशन है। 16 पोलिंग स्टेशन महिलाओं द्वारा संचालित किए जायेंगे तथा 8 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लोगों द्वारा किए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि शिमला में सबसे बड़ा पोलिंग स्टेशन शंगीन है जहां 1348 मतदाता है तथा सबसे छोटा पोलिंग स्टेशन समरहिल है। जिला में कुल 7274 पीडब्ल्यूडी मतदाता है तथा 12629 मतदाता 50 साल की उम्र से अधिक के है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल