शिमला में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, एक साल में बनकर होगा तैयार

 






शिमला, 14 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन आने वाले समय में लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। जाम से निजात दिलाने के लिए ओल्ड बस अड्डे से पहले विधानसभा से विक्ट्री टनल तक बनने वाले फ्लाईओवर का काम शुरू हो गया है। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने गुरूवार को संविदा और योजना समिति (एफसीपीसी) की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

सुरेंद्र चौहान ने बताया कि विधानसभा से विक्ट्री टनल तक बनने वाला फ्लाईओवर 25 करोड़ को लागत से बनकर तैयार होगा, जिसकी लंबाई 220 मीटर होगी। फ्लाईओवर का कार्य लगभग एक वर्ष में पूरा होना संभावित है।

उन्होंने कहा कि शिमला को जाममुक्त करने के लिए फलाई ओवर और टनल्स बनाना ही एकमात्र रास्ता है, जिसमें पहले फलाईओवर का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। महापौर ने कहा कि शिमला में कई क्रॉसिंग और चौराहे ऐसे जहां अकसर जाम लगा रहता है और लोगों को आवाजाही में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।

सुरेंद्र चौहान ने कहा कि विधानसभा विक्ट्री टनल फ्लाई ओवर के बाद खलीनी में दूसरा फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव है जिसका कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा छोटा शिमला से आईजीएमसी तक टनल बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के समक्ष रखा है। जिसमे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी संज्ञान लिया है और इसकी डीपीआर लगभग बनकर तैयार हो गई है।

इस बीच महापौर सुरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को संविदा और योजना समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें निगम के कर्मचारियों को डीए जारी करने सहित विभिन्न विकास कार्य को मंजूरी दी गई। इनमे रिवोली के पास बनाई गई दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने और विभिन्न प्रकार के टेंडरो को जल्द से जल्द अलॉट करने के फैसले शामिल हैं।

सुरेंद्र चौहान ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में अधिकतर कार्यों को मंजूरी दे दी गई है, जिससे चुनाव आचार संहिता के समय विकास कार्य प्रभावित न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील