बर्फबारी से निपटने को शिमला प्रशासन सतर्क, पांच सेक्टरों में बांटा शहर
शिमला, 26 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि आगामी बर्फबारी के दौरान आम जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी विभागों को त्वरित प्रतिक्रिया और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। बर्फबारी से निपटने की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को शोघी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों को हटाने और बर्फ हटाने वाली मशीनों का ट्रायल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को लोगों को अंगीठी और हीटर के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करने को कहा। होम गार्ड की विशेष टीमों को 15 दिसंबर से सक्रिय रहने और सभी आवश्यक उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पांच सेक्टरों में बांटा शिमला
शिमला शहर को पांच सेक्टरों में विभाजित कर हर सेक्टर के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है:
सेक्टर-1: संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा (प्रभारी: एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर)।सेक्टर-2: ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार (प्रभारी: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज)।सेक्टर-3: टूटीकंडी से शोघी, बालूगंज, खलीणी (प्रभारी: एसडीएम शिमला शहरी भानु गुप्ता)।सेक्टर-4: डीसी ऑफिस, कार्ट रोड, जाखू (प्रभारी: एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा)।सेक्टर-5: सचिवालय, कसुम्पटी, पंथाघाटी (प्रभारी: एडीसी अभिषेक वर्मा)।
प्राथमिक मार्ग खुलेंगे पहले
संजौली-आईजीएमसी, कैंसर अस्पताल, केएनएच-कार्ट रोड, राजभवन-ओक ओवर, बालूगंज-पीटरहॉफ और सचिवालय मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा।
आपदा की स्थिति में 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। डोडरा क्वार क्षेत्र में 6 महीने का राशन भंडारण कर लिया गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों और आपातकालीन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
जल शक्ति विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था बनाए रखने और बिजली विभाग को अबाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। एंबुलेंस सेवाओं को सुचारू रखने के लिए विशेष टायर चेन का उपयोग करने का आदेश दिया गया है।
पुलिस विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। नगर निगम को समय रहते स्ट्रीट लाइट की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला