नाराजगी छोड़ पार्टी हित में काम करें कार्यकर्ता: शान्ता कुमार

 


पालमपुर, 28 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के कुछ निर्णयों से कार्यकर्ताओं में रोष पैदा हुआ है। इसके समाचार पढ़कर भी दुख हो रहा है और चिन्ता भी हो रही है।

शान्ता कुमार ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं से मेरा विशेष आग्रह है कि हम इस समय इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। अनुच्छेद 370 हटाने जैसे असम्भव कार्य सम्भव हो गये, राम मन्दिर बन गया, पूरा भारत राममय हो गया है। साफ दिख रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में इतिहास के सारे रिकार्ड तोड़ कर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। अगले पांच सालों में भारत में विकास की दृष्टि से कोई भी कमी नही रहेगी।

भाजपा नेता कुमार ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अब सब बातों को भूलकर वे पार्टी के निर्णय को स्वीकार करें और लोकसभा के चुनाव के लिए जुट जाएं। इस दृष्टि से उन्होंने गगरेट के भाजपा नेता राजेश ठाकुर और देहरा के रमेश धवाला का धन्यवाद किया है, जिन्होंने सारी नाराजगी छोड़ कर पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में काम करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील