केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ जमा नहीं करवाएं तो होगा आंदोलन: शांता कुमार
पालमपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए हिमाचल सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये जमा न करवाने पर आमजनता में बहुत अधिक क्रोध व्याप्त है। राज्य सरकार के रवैये के विरोध में आन्दोलन शुरू हो गया है और इसमें भाजपा भी शामिल हो रही है।
शान्ता कुमार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि 14 सालों से केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। केन्द्र सरकार ने इसके निर्माण के लिए पहले ही 250 करोड़ रुपये स्वीकृत कर चुकी, लेकिन जब तक हिमाचल सरकार अपने 30 करोड़ रुपये जमा नही करती है, तब तक केन्द्र से मिले 250 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में राज्य सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ शुरू हुए आन्दोलन को जनता ने भी समर्थन देना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री विजय सिंह मलकोटिया से मेरी बात हुई है, वे भी आन्दोलन में कूदने को तैयार है। कांग्रेस के सुधीर शर्मा ने भी आन्दोलन में सहयोग देने की बात की है।
शान्ता कुमार ने कहा कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई थी। मैंने उन्हें पत्र भी लिखें थे। उन्होंने मुझे दूरभाष पर यह भरोसा दिलवाया था कि एक सर्वे पूरा होने पर धन जमा करवा देंगे, वह सर्वे पूरा हो चुका है। मुझे अभी भी विश्वास है कि मुख्यमंत्री कोई बड़ा आन्दोलन शुरू करने का मौका नही देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील