केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 30 करोड़ जमा करवाए सरकार: शान्ता कुमार

 


पालमपुर, 16 फरवरी (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को बधाई देता हूं कि उन्होंने सदन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भवन बनवाने के लिए हिमाचल सरकार से 30 करोड़ रुपये जमा कराने के विषय में चर्चा की मांग की है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि धर्मशाला में 14 वर्ष से केन्द्रीय विश्वविद्यालय का भवन न बनना दुर्भाग्यपूर्ण ही नही बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए एक शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर बहुत कुछ कहा जा चुका है, संघर्ष और आन्दोलन भी हुआ है।

शान्ता कुमार ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रतिदिन लाखों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा कर रही है लेकिन केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण लिए 30 करोड़ रुपये न देने के लिए अब जो भी कारण बताए जा रहे हैं, उस पर किसी का भरोसा नही है। यह कांगड़ा के साथ बड़ा अन्याय है। इस बात का क्या जबाव है कि उसी काम के लिए देहरा में धन दे दिया और धर्मशाला में नहीं दिया जा रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि विधानसभा में चर्चा शुरू होने से पहले ही वे 30 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दें ताकि मुझे एक साथ सुधीर शर्मा और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने का सौभाग्य मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील