महान शिल्पकार राम सुतार के निधन पर शांता कुमार ने व्यक्त किया शोक
शिमला, 19 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने भारत के महान शिल्पकार गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊँची 182 मीटर प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माता पद्म विभूषण राम सुतार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने विवेकानन्द ट्रस्ट की ओर से दिवंगत कलाकार को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
शांता कुमार ने कहा कि जब विवेकानन्द ट्रस्ट द्वारा मुख्य द्वार पर स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया, उसी समय तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा का निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा भी उसी महान कलाकार राम सुतार से बनवाई जाए।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में उनका राम सुतार से दिल्ली में दो बार मिलना हुआ। प्रतिमा का प्रारूप तैयार होने के बाद उन्होंने उन्हें पुनः दिल्ली बुलाया और प्रतिमा दिखाने के पश्चात स्वामी विवेकानन्द की भव्य मूर्ति का निर्माण हुआ, जो आज पालमपुर स्थित विवेकानन्द ट्रस्ट के मुख्य द्वार पर सुशोभित है।
शांता कुमार ने विवेकानन्द ट्रस्ट की चारों संस्थाओं विवेकानन्द अस्पताल, सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज, कायाकल्प और विश्रांति—की ओर से महान शिल्पकार राम सुतार के स्वर्गवास पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका योगदान भारतीय कला और संस्कृति में सदैव स्मरणीय रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला