28 सितम्बर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर होगा आयोजित

 

नाहन, 26 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 28 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे नाहन के एसएफडीए हॉल में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी, डीआरडीए अभिषेक मित्तल ने बताया कि इस शिविर का आयोजन जिला विकास अधिकारी, डीआरडीए तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त सिरमौर के दिशा निर्देशानुसार इस शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों के आधार नवीनीकरण करने के लिए आधार नवीनीकरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 14 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिला सिरमौर में भी 14 सितम्बर को इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक दिन स्वच्छता संबधी अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर