10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

 


शिमला, 27 जून (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी में 15 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी शहर के नामी कान्वेंट स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। लड़की के आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

बालूगंज थाने के तहत कोमली बैंक इलाके में कलकता के मूल निवासी परिवार पिछले 10 वर्ष से किराए पर रहता है। लड़की के पिता शहर में ज्वैलरी की दुकान में काम करते हैं। छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद अपने निवास पहुंची और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिवारजनों ने जब बेटी को फंदे से लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए और उसे उतार कर आईजीएमसी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित करार दिया।

लड़की ने आत्महत्या क्यों कि इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। इस मामले में डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई है। प्रथमदृष्टया यह खुदकुशी का मामला लग रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील