सर्व देवता सेवा समिति आपदा राहत के रूप दिए में नौ लाख रूपए
मंडी, 28 जुलाई (हि.स.)। सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी की ओर से आपदा राहत के रूप में नौ लाख रूपए की राशि भेंट की। सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने सोमवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को देवताओं के कारदारों द्वारा भेजी गई नौ लाख रूपए की राशि का चैक भेंट किया l सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से पहले भी देवी देवताओं ने कई बार सहयोग दिया। जिसमें कोविड काल 2019 हो चाहे 2023 में आई त्रासदी हो। इसके अलावा सन 1962 की लड़ाई के दौरान राष्ट्रहित में कई देवताओं ने अपने-अपने भंडार से सोना चांदी सरकार को भेंट किया था l
उन्होंने बताया कि इस संबंध में समस्त कारदारों की यही सोच रहती है कि अपनी-अपनी हरियानो के व्यक्ति जो देवी-देवताओं के साथ जुड़े हैं। उनकी देवता समय-समय पर रक्षा करता रहता है और जब भी बड़ी त्रासदी होती है। उस समय देवी-देवता अपने अपने भंडार से लोगों की सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच के लिए समस्त कारदारों और समस्त हरियानों का दिल से आभार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा