मंडी के निहरी में 28 जनवरी को आयोजित होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

 


मंडी, 20 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत निहरी में स्थित राजकीय महाविद्यालय निहरी के प्रांगण में 28 जनवरी, 2026 को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।

अमर नेगी ने कहा कि सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार आम जनता की समस्याओं का उनके घर-द्वार के समीप समाधान कर उन्हें त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। बैठक के दौरान एसडीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत निहरी सहित आसपास की पांच ग्राम पंचायतों घड़ोई, मराहड़ा, बजीहन, जरल और बंदली के लोगों की एसडीएम समस्याएं सुनी जाएंगी तथा उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि लोगों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा