सरकाघाट छात्र कल्याण संघ ने 2026 का कैलेंडर किया जारी
मंडी, 14 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला सरकाघाट छात्र कल्याण संघ द्वारा वर्ष 2026 का कैलेंडर औपचारिक रूप से जारी किया गया। कैलेंडर का विमोचन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संघ की शैक्षणिक, सामाजिक तथा छात्र हित से जुड़ी गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. राहुल राव ने सरकाघाट छात्र कल्याण संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
संघ के सलाहकार मोहिल सहगल ने कहा कि यह कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन नहीं, बल्कि छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व, एकता और सकारात्मक सोच का संदेश देने का माध्यम भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा