समौड़ मढ़ी सड़क छह माह से बंद, डंगा न लगने से बस सेवा ठप, आंदोलन की चेतावनी
मंडी, 21 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत समौड़ की समौड़ मढ़ी सड़क पिछले करीब छह महीनों से बस सेवा के लिए बंद पड़ी है। सड़क के एक हिस्से में डंगा लगना प्रस्तावित है, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग आज तक यह कार्य पूरा नहीं कर पाया है। इसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से न केवल बस सेवा पूरी तरह ठप है, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को कई किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क और डंगा न होने लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर धर्मपुर क्षेत्र के भाजपा नेता रजत ठाकुर और इसी वार्ड से पंचायत समिति सदस्य विपिन कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर लोक निर्माण विभाग और प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
रजत ठाकुर ने कहा कि छह महीने का समय कम नहीं होता, इसके बावजूद डंगा न लग पाना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। सड़क बहाल न होने से आम जनता त्रस्त है। वहीं विपिन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समौड़ मढ़ी सड़क को शीघ्र बहाल नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होंगे और लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जाएगा। दोनों नेताओं ने सरकार और विभाग से मांग की है कि डंगे का कार्य तत्काल शुरू कर सड़क को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। अब देखना यह है कि विभाग कब तक जागता है या फिर जनता को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा