दो सड़क हादसों में एक की मौत, छह घायल
शिमला, 13 जुलाई (हि.स.)। शिमला जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं। पहला मामला नेरवा के शावला का है। इसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस थाना नेरवा में मुकेश शर्मा निवासी गांव झारग तहसील जुब्बल, जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर शाम को एक आल्टो कार शावाला रोड पर मोख्ता बेकरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार ड्राइवर निशांत निवासी गांव कुपड़ी डाकघर पुजारिली-2 तहसील रोहड़ू जिला शिमला सहित पांच लोग यात्रा कर रहे थे, वे सभी घायल हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 281, 125(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा दूसरा हादसा ठियोग के धरेच कैंची में पिकअप प्लटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्तिघायल हुआ है। पुलिस थाना ठियोग में खेम चंद शर्मा निवासी गांव चारी, डाकघर मझार, तहसील ठियोग जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार देर शाम को वह और दादा लाल उर्फ पिंकू गांव धरेच से पिकअप में सब्जियां लोड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पिकअप को कर्म सिंह निवासी गांव किआरटू डाकघर दाबड़ी तह व जिला शिमला चला रहा था और यशवंत सिंह निवासी गांव धरेच डाकघर मझार तह ठियोग कंडक्टर सीट पर बैठा था।
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि देर शाम को वे धरेच कैंची पहुंचे तो चालक मोड़ नहीं ले सका और पिकअप से नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान पिकअप खेतों में जा गिरी। हादसे में यशवंत की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने दोनों हादसों में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव