शिमला में टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत
शिमला, 15 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के तहत चमियाना–सुराला संपर्क मार्ग पर एक टिपर के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि वाहन कूहल (नहर) में जा गिरा और चालक का शव खून से लथपथ हालत में घटनास्थल पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। ये हादसा बुबधवार बीती देर रात हुआ, लेकिन इसका पता आज सुबह लगा जब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से खेतों की ओर जाने वाली पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी।
चमियाना गांव निवासी राम कृष्ण पानी की पाइपलाइन और कूहल की स्थिति देखने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि चमियाना–सुराला को जोड़ने वाली लिंक रोड से एक वाहन ढलान से नीचे गिरकर कूहल में जा पड़ा है। राम कृष्ण ने अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी, जहां एक टिपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा था और पास ही एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।
मृतक की पहचान 33 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बलदेव ठाकुर, निवासी गांव झुंझन, डाकघर मशोबरा, तहसील व जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सुनील कुमार पिछले कुछ समय से उक्त टिपर का चालक था।
घटना के संबंध में ढली थाना में राम कृष्ण के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मामले की जांच ढली थाना के एएसआई राकेश कुमार कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा