रोहड़ू में खाई में गिरी कार, बागवान की मौत

 




शिमला, 19 अक्टूबर (हि.स.)। रोहड़ू उपमण्डल में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। कार चला रहे बागवान की हादसे में मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। हादसा शुक्रवार देर शाम दयोथी कैंची के पास हुआ। मृतक की पहचान भूमि देव (54) निवासी भमनौली रोहड़ू के रूप में हुई है। वह बागवान था। वहीं घायलों में नेपाली मूल के धन बहादुर और लीला राम शामिल हैं और सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचारधीन हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूमि देव का रोहड़ू के अनुवसा में सेब बगीचा है। बगीचे में काम करने के बाद वह दो मजदूरों को साथ लाया था। काम निपटाकर शाम को भूमि देव अपनी कार एचपी-10-2351 में मजदूरों को लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां भूमि देव की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।

जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा