सिरमौर में सड़क हादसा, चालक की गई जान, घंटों बाद चला पता

 


नाहन, 03 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में ईंटों से लदे ट्रक के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार मध्य रात्रि के आसपास हुआ, जिसका पता वीरवार दोपहर बाद चल पाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसा जिला मुख्यालय नाहन से कुछ दूरी पर नेशनल हाइवे-07 कालाअंब-पांवटा साहिब पर जुड्डा के जोहड़ के समीप हुआ। यहां एक ट्रक रात के समय खाई जा गिरा। इसके चलते रात के समय किसी को भी इस हादसे का पता नहीं चल पाया। हाईवे पर संबंधित क्षेत्र में हरा-भरा घना जंगल है और संभवत इसी कारण हादसे की किसी को जानकारी तक नहीं मिल पाई।

दोपहर बाद जब इस दुर्घटना की सूचना सदर पुलिस थाना को मिली, तब रात को हुई इस दुर्घटना का पता चल पाया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि मौके पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। रातभर किसी को भी हादसे का पता नहीं चल पाने के कारण व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान ट्रक चालक एवं मालिक कासमदीन (48) पुत्र उम्रदीन निवासी गांव कुमड़ा, डाकघर देवत, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है। संबंधित ट्रक कहां से आ रहा था और किस दिशा में जा रहा था, फिलहाल इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है।उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर