बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत

 




शिमला, 27 सितंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला से सटे ग्रामीण क्षेत्र दीदोघाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 24 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रकाश निवासी दीदोघाटी रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे दीदोघाटी में एचआरटीसी की बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक सवार खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया। बस में मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को सड़क से उठाया और उपचार के लिए उसे आईजीएमसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा