अटल टनल में फंसे 150 वाहनों को सुरक्षित निकाला

 




कुल्लू, 17 मार्च (हि. स.)। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1907 वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर दोपहर समय 03:15 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन हो गई। जिसके बाद वाहनोें को तुरन्त वापस किया गया। इस दौरान लगभग 150 से अधिक वाहन अटल टनल रोहतांग के अन्दर फंस गये थे, जिस कारण अटल टनल के अन्दर लगभग 2.5 कि0मी0 का जाम लग गया। बाद में कोशिशों के बाद फंसे इन वाहनों का निकाला जा सका।

पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि जिले में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान के बाद मनाली-केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं पर आने वालों को अपनी यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 1907 वाहन यहां पहुंचे। फिसलन के कारण 150 वाहन फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल दिया गया है और वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल