लाहुल के बातल में फंसे पांच पर्यटक किए रेस्क्यू
कुल्लू, 19 दिसंबर (हि.स.)। स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा मनाली मार्ग पर दो दिन से फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन द्वारा स्थानीय युवकों की सहायता से मंगलवार को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की गई है।
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि 17 दिसंबर को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी लोसर से मनाली के लिए निकली है। स्थानीय लोगों ने उक्त गाड़ी के सवार लोगों को जाने से रोकने के प्रयास भी किया लेकिन फिर भी वे निकल गए। अगले दिन जब प्रशासन को पर्यटकों के परिजनों ने संपर्क किया तो पूरी जानकारी मिली। इसके बाद जिलाधीश ने स्पीति और केलॉन्ग दोनों ओर से रेस्क्यू टीम भेजने का फैसला किया।
18 दिसंबर को स्पीति की और से गई रेस्क्यू टीम कुंजम टॉप से तीन किलोमीटर ही पीछे तक ही जा पाई। बर्फ अधिक होने के कारण गाडियां फंस रही थी। रेस्क्यू टीम में स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, बी आर ओ, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग , पुलिस, लोसर काजा, स्पीति के विभिन्न गांव के युवा और टी ए सी सदस्य केसांग रापचिक शामिल थे।
रेस्क्यू अभियान के पहले दिन टीम को आधे रास्ते से वापिस आना पड़ा। फिर टीम लोसर विश्राम गृह में रुकी। मंगलवार सुबह 10 गाड़ियों के साथ रेस्क्यू टीम फिर से बातल के लिए निकली।। करीब दोपहर ढाई बजे टीम बातल रेस्ट हाऊस में पहुंची जहां पर पांचों पर्यटक रुके हुए थे।
बातल से करीब दस किलोमीटर दूर चढ़ाई में इन पर्यटकों को गाड़ी बर्फ के कारण फिसल का लटक गई थी और यह पांचों फंस गए थे। 17 दिसंबर रात को इनमें से दो पर्यटकों की स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था । जब इन लोगों की गाड़ी फंस गई तो तीन दोस्त पैदल छतडू तक मदद मांगने गए । लेकिन इन्हें कोई मदद नहीं मिली और थक हार कर वापिस आ गए। फैसला किया कि बातल में बंद पड़े रेस्ट हाउस में ताला तोड़ कर रात के ठरहने का इंतजाम करते है और फिर पांचों रेस्ट हाउस पहुंचे। इसी बीच प्रशासन को पांच लोगों के फंसे होनी की सूचना मिल चुकी थी।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि काजा और केलोंग से रेस्क्यू टीमें भेजी थी। काजा की टीम पहले पहुंच गई और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने बेहतर काम किया है। वहीं नायब तहसीलदार प्रेम सिंह भी टीम को लीड कर रहे थे। स्पीति के युवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई है । लाहुल स्पीति प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है।
उपायुक्त ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक सी एच 01सी एल 8251 लक्ष्य गर्ग द्वारिका पूरी सिरसा हरियाणा , यश ढींगरा 65/24 फर्स्ट फ्लोर न्यू रोहतक रोड़ करोल बाग, सेंट्रल दिल्ली, आयुष पांघल 27 ए ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर 14 रोहणी सेक्टर नॉर्दन वेस्ट दिल्ली, अंश भारती आर्यपुरी रतु रोड़ हेहल, रांची झारखंड और अंशुल चौहान गांव चोगांव तहसील कोटखाई जिला शिमला के रहने वाले है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील