मकर सक्रांति और षटतिला एकादशी का संयोग, श्री रेणुकाजी झील में आस्था की डुबकी
नाहन, 14 जनवरी (हि.स.)। भगवान सूर्य देव के मकर राशि में आने और सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होने के पुण्य काल के अवसर पर मकर सक्रांति ओर इसी दिन षटतिला एकादशी का संयोग होने दिन को जिला भर में हर्षउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तीर्थ श्री रेणुकाजी में इस अवसर पर जंहा भगवान परशुराम मंदिर परिसर में रेणुकाजी विकास बोर्ड ने हवन यज्ञ का आयोजन किया।
बोर्ड के अध्यक्ष एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने परिवार सहित हवन यज्ञ में भाग लियाइसके अलावा तीर्थ श्री रेणुकाजी के निर्वाण, सन्यास और ब्रह्मचारी आश्रम में भक्तों ने इस अवसर पर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। वंही मंदिरों में खिचड़ी, तिल, गुड़, चौलाई इत्यादि से दान दक्षिणा देकर वर्ष भर की मंगल कामनाएं की गई। इस दौरान पावन श्री रेणुकाजी झील में श्रद्धालुओं ने बावजूद भारी ठंड के आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान जिला के शक्तिपीठ हरिपुरधार, सहित तमाम ग्राम मंदिरों में भी हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका
विधायक विनय कुमार ने इस अवसर पर बतायाकि रेणुकाजी तीर्थ के विकास व सोंदर्यकरण को लेकर विकास बोर्ड लगातार कार्य कर रहा है ।रेणुकाजी झील के पास स्नान घाटों का सोंदर्यकरण करि चला हुआ है और परिक्रमा मार्ग पर भी कार्य किया जा रहा है। लोगो से सुझाव लिए जा रहा हैं ताकि इस पवन क्षेत्र को और अधिक सुंदर व् सुविधापूर्ण बनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर