श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिमला में लगा रक्तदान शिविर, राज्यपाल ने किया शुभारंभ
शिमला, 21 जनवरी (हि.स.)। श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उमंग फाउंडेशन एवं राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। लेडी गवर्नर एवं राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए अपना बलिदान देने वाले राम भक्तों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए उमंग फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि फाउंडेशन मानवता की सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं, जो अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे मानवता के कार्य के लिए रक्तदाता स्वयं से ही प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे रक्तदान को महादान समझकर रक्तदान करें।
उन्होंने राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा कि इसके निर्माण से भारत की संस्कृति को जोड़ने और उससे पूरे दुनिया को परिचित करवाने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी इस विरासत को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षित तक जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भगवान राम को मान रही है। राज्यपाल ने इस अवसर पर राम की महिमा का गुणगान किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने अंगदान के लिए भी लोगों से अपील की।
इससे पूर्व, उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा फाउंडेशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्र से परे राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करता है। उन्होंने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सभी सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील