मंडी में इक्कासी दिन बाद बरसे बदरा, मामूली बारिश, उपरी चोटियाें पर बर्फबारी, कड़ाके की ठंड
मंडी, 01 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिले में इक्कासी दिन बाद गुरुवार शाम को हल्की बारिश के बाद लंबे समय से चले आ रहे सूखे का क्रम तो टूट गया मगर बादल जमकर नहीं बरस पाने से मायूसी बरकरार रही। मंडी जिले में 5 से लेकर 8 अक्तूबर 2025 तक चार दिन बारिश हुई थी उसके बाद बारिश नहीं हुई। इतना लंबा सूखा परेशानी का कारण बन गया था।
गुरूवार को नए साल के पहले दिन प्रदेश में कई जगह तेज तो कई जगह मामूली बारिश हुई। उपरी पहाड़ियों पर बर्फ भी गिरी। जितनी उम्मीद की जा रही थी और मौसम विभाग की भविष्यवाणियां आ रही थी वैसी बारिश और बर्फबारी तो नहीं हुई मगर लंबे सूखे का क्रम टूट गया। हल्की हल्की इस बारिश ने पीली पड़ रही गंदम में कुछ जान डाल दी तो धूल के साम्राज्य से भी कुछ निजात दिला दी। मौसम में खुश्की को भी कुछ कम कर दिया मगर इसके साथ ही शीतलहर भी जारी हो गई। यूं बारिश का माहौल अभी बना हुआ है मगर पूरी तरह सूखे से छुटकारा तभी मिल पाएगा यदि तेज व लगातार बारिश होती है। फिर भी इस हल्की मामूली बारिश को कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मंडी में देर शाम को शुरू हुई बूंदाबांदी की बीच
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा