हिमाचल में बदला मौसम, शिमला सहित कई इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि ने बढ़ाई कंपकंपी
शिमला, 04 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य की मैदानी क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश जारी रही, वहीं राजधानी शिमला में भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। दोपहर के समय ओलावृष्टि भी हुई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। शिमला में सोमवार को दिन का पारा चार डिग्री लुढ़ककर 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
शिमला में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। यहां सीजन की पहली बर्फबारी का लोगों व सैलानियों को बेसब्री से इंतजार है। उधर, राज्य की ऊंची चोटियों पर भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों की पर्वत श्रंखलाएं बर्फ से लकदक हैं।
प्रदेश के निचले क्षेत्रों बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर और कांगडा में सुबह से ही बारिश आरंभ हो गई। जोकि दिन भर रूक-रूक कर जारी रही।
मौसम के तेवरों ने राज्य में ठंड का असर बढ़ा दिया है। राज्य के अधिकांश शहरों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। खासकर जनजातीय इलाकों में पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है।
लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -2 डिग्री, शिमला में 5.4 डिग्री, सुंदरनगर में 6.6 डिग्री, भुंतर में 3.1 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, उना में 8.2 डिग्री, नाहन में 10.9 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 6.5 डिग्री, मनाली में 2.1 डिग्री, कांगड़ा में 7.9 डिग्री, मंडी में 6 डिग्री, चंबा में 5.8 डिग्री, डल्हौजी में 5.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 7.8 डिग्री, कुफरी में 2.6 डिग्री, नारकंडा में 2.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 1 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, धौलाकूआं में 11.7 डिग्री, बरठीं में 9.1 डिग्री, पांवटा साहिब में 13 डिग्री, सराहन में 3 डिग्री व देहरागोपीपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिन मौसम साफ बना रहेगा। 10 दिसंबर तक राज्य में बारिश-बर्फबारी नहीं होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल
/सुनील