अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद कुल्लू पहुंचे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह

 


कुल्लू, 25 जनवरी (हि.स.)। भगवान रघुनाथ मंदिर के छड़ीबद्दार महेश्वर सिंह अयोध्या से मिले निमंत्रण के बाद वीरवार को अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद वापिस अपने निवास रूपी पैलेस पहुंचे हैं। उनके कुल्लू पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर से लाया गया प्रसाद और पुष्प रूपी पैलेस में आए राम भक्तों में वितरित किया गया।

सिंह ने अयोध्या से लौटने के बाद बताया कि श्रीराम मंदिर में भीड़ इतनी अधिक थी कि वह पहले दिन 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के दर्शन नहीं कर पाए थे और अगले दिन उन्होंने प्रभु श्रीराम जी के दर्शन किए।

उन्होंने कहा कि भीड़ इतनी अधिक होने के बाबजूद दर्शन करने के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी। पूर्व में जो अयोध्या थी वो अब नहीं रही। पहले सफाई की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब कहीं भी कूड़ा देखने को नहीं मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील