कांग्रेस राज में जनता पर बढ़ रहा है महंगाई का बोझ : भाजपा
सोलन, 07 जनवरी ( हि. स.) । भाजपा ने कहा है कि प्रदेश की जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने का काम कांग्रेस पार्टी के नेता कर रहे हैं । हिमाचल प्रदेश में डीजल को दो बार महंगा किया गया। सीमेंट को दो बार महंगा किया गया और सभी सामग्रियों जिनका आम जनता की जीवन शैली में बहुत बड़ा योगदान है उन सबको महंगा कर दिया गया है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजीव सहजल और वीरेंद्र कंवर ने संयुक्त रूप से रविवार को जारी एक बयान में कहा की कांग्रेस राज में वेतन गायब, डीए गायब, भत्ते गायब, छात्रवृत्ति गायब, विकास गायब, सभी खुशियां गायब हो गई है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आदत कांग्रेस राज में खस्ता हो गई है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का वेतन अभी तक नहीं मिला, डीए का वादा करते हैं और फिर लटकाने का कार्य करते है। एक के बाद एक झूठ बोलने का प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेता करते हैं और जनता एवं कर्मचारियों को गुमराह करने का काम यह लोग करते हैं। एचआरटीसी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभागों का डीए रोक दिया गया है । उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों का वेतन तो उनके खातों में लटक लटक कर आता है।
उन्होंने कहा कि बैंक खाते से आधार नंबर नहीं जोड़ने पर हिमाचल प्रदेश के 11 हज़ार 874 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रोक दी गई है । उच्च शिक्षा निदेशालय ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत इन विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 की किस्त जारी नहीं की है।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील