लापता व्यक्ति का 50 दिन भी नहीं चला पता, परिजनों ने किया प्रदर्शन
कुल्लू, 15 दिसंबर (हि.स.)। खराहल घाटी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति का 50 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इतना समय बीत जाने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो सैंकड़ों ग्रामीण प्रशासन के विरुद्ध शुक्रवार को प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए। सरवरी से ढालपुर तक प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन ओर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। प्रदर्शनकारियों ने हत्या की आशंका भी जताई ओर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई।
भ्रेण निवासी बीते चार नवंबर को अपने घर से गया लेकिन वापिस घर नहीं लौटा। परिवार के सदस्यों ने उसकी हर संभव जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई भी सुराग नहीं मिला। परिवार के लोगों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। लेकिन पुलिस लापता हुए व्यक्ति की तलाश करने में नाकाम रही तो परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। करीब 50 दिन का समय पूरा होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रकट किया। परिजनों को संदेह है कि जगमोहन ठाकुर की हत्या कर दी गई है।
लापता हुए जगमोहन ठाकुर की पत्नी ओर बेटे ने कहा कि 50 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ढूंढने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि पूछने पर पुलिस उल्टा उन्हें धमका रही है। पुलिस पर भेदभाव करने का भी उन्होंने आरोप लगाया। परिजनों द्वारा खराहल घाटी की महिला पर हत्या करने या करवाने का संदेह जताया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों को सामने रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले के जांच अधिकारी को भी बदला गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील