बंजार में वृक्षारोपण मामले पर डीएफओ का किया घेराव

 




कुल्लू, 14 अगस्त (हि.स.)।

प्रदेश में बरसात व आपदा के दौर के बीच वन आवरण बढ़ाने के लिए बृक्षारोपण का कार्य भी वन विभाग व विभिन्न समूहों व संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 30 जुलाई को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुआई में प्रत्येक वन मंडल पर वनमहोत्सव का आयोजन किया गया था। परन्तु मंगलवार को वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत गोपालपुर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण मनाने से बंजार खंड में विवाद खड़ा हो गया है।

बुधवार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार डीएफ़ओ कार्यालय का घेराव कर डीएफ़ओ बंजार की कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ रोष जताया।

ग़ौरतलब है कि बीते मंगलवार बंजार विभाग द्वारा प्रायोजित बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एपीएमसी चेयरमैन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बंजार एसडीएम सहित जलशक्ति व बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता व अन्य सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।

विधायक शौरी ने बुधवार को प्रातः भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डीएफ़ओ कार्यालय का घेराव कर कहा कि डीएफ़ओ बंजार ने ऑफ़ तौर पर एक व्यक्ति विशेष की राजनीति चमकाने के लिए व स्थानीय विधायक को नीचा दिखाने के लिए विधि विरुद्ध आयोजन किया है। विधायक शौरी ने कहा कि मुख्य अरण्यपाल हिमाचल प्रदेश के पत्र के अनुसार व प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप इस बर्ष का वन महोत्सव मंडल स्तर पर स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में मनाया जाना तय किया गया था व बंजार वनमंडल में ग्राम पंचायत चकुरठा में यह आयोजन 30 जुलाई को किया गया था। परंतु डीएफ़ओ बंजार द्वारा जानबूझ कर इस आयोजन की सूचना किसी भी अन्य विभाग व अधिकारियों को नहीं दी गई व इस कार्यक्रम को एक औपचारिकता के तौर पर आयोजित किया गया। इस आयोजन के तुरंत बाद वन मंडल बंजार द्वारा 2 अगस्त को पुन: वन महोत्सव मनाने की योजना तैयार की गई व निमंत्रण पत्र भी छापे गए।

जिस पर पत्राचार कर आपत्ति दर्ज करवाने के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। परंतु अब मंगलवार को भव्य व व्यवस्थित कार्यक्रम को आयोजित कर विभाग द्वारा विधायक के पद को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है। विभाग ने विधायक पद की छवि व गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया है। जिसका सदन के भीतर सरकार से जबाव मांगा जाएगा।

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि या तो डीएफ़ओ बंजार राजनीति का शौक़ रखते हैं या फिर सरकार की ओर से उन्हें इस तरह के आयोजन कर विधायक पद को नीचा दिखाने के आदेश प्राप्त हुए हैं। बरहाल अधिकारियों को इस तरह की मनमानी करने नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील शुक्ला